जमुई, अक्टूबर 9 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा संचालित शिक्षार्थी सहायता केंद्र 05177, सरस्वती अर्जुन एकलव्य स्नातक महाविद्यालय के समन्वयक डॉ. निरंजन कुमार ने जानकारी दी है कि जनवरी सत्र में नामांकन करवाने वाले या पिछले सत्र में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए शिक्षार्थी 20 अक्टूबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षार्थियों को सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) 31 अक्टूबर 2025 तक केंद्र में जमा करना अनिवार्य है। साथ ही इग्नू में नए नामांकन (फ्रेश एडमिशन) की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। डॉ. निरंजन ने सभी शिक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट जमा कर अपने सत्र को सुचारु रूप से पूरा...