सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। 20 अक्टूबर तक अब लगातार बिना कटौती के बिजली आपूर्ति की जानी है। अनुरक्षण कार्य में बिजली कर्मचारी जुटे हैं जिससे लोगों को सप्लाई नियमित मिलती रहे। अवर अभियंता सूरज प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि तत्काल प्रभाव से शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 24 घण्टे की जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 20 अक्तूबर तक कटौती मुक्त होनी है। दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे त्यौहार को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तैयारी शुरू कर दी है जिससे लगातार आपूर्ति में किसी तरह के कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...