नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- अगर आप किसी ऐसे प्रोफेशन में है, जहां दिनभर में आपके पास सैकड़ों कॉल्स आते, तो यह खबर आपके काम ही हो सकती है। आज हम आपको जियो का ऐसा प्लान बता रहे हैं, जिसे खासतौर से कॉलिंग के लिए डिजाइन किया है। यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है, जिनकी प्राथमिकता कॉलिंग है और जो कम डेटा में भी अपना काम चला सकते हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए जियो के पास 895 रुपये का खास प्लान है। इस प्लान के जरिए बस एक बार रिचार्ज करके पूरे 11 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा लिया जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...JioPhone का 895 रुपये का प्लान जियो के पास अपने JioPhone ग्राहकों के लिए सात बेहद किफायती प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 75 रुपये से शुरू हो जाती है। 895 रुपये का प्लान जियोफोन का सबसे महंगा प्लान...