औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में बुधवार को अगस्त महीने की पेंशन राशि का भुगतान किया गया। जिले में 2.62 लाख लाभुकों के खाते में 28.86 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में यह राशि भेजी गई। छह तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लाभुक भी मौजूद रहे। इस दौरान सहायक निदेशक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि इस साल जून महीने से चार सौ रुपए प्रति माह की जगह से 11 सौ रुपए कर दिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशन राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी गई जिसका यहां लाइव प्रसारण हुआ। बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन...