खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले में घर आंगन से बाढ़ का पानी तो निकल गया, लेकिन पीड़ितो को अभी तक सुकून नहीं मिल सका है। दुर्गा पूजा के मौक़े पर भी छिड़काव के प्रति जनतिनिधि सजग नहीं दिख रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों की स्थिति तार से गिरा खजूर पे अटका की हो गई है। बाढ़ क्षेत्रों में अभी ताज छिड़काव नहीं होने से सड़े कचरा बदबू दे रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त माह के प्रवेश करते ही गंगा नदी में आयी उफान के कारण परबत्ता प्रखंड के 10 पंचायतों के तकरीबन 14 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था। बाढ़ का पानी का करीब अगस्त से लेकर आधा सितंबर तक लगातार आना जाना लगा रहा। नतीजा यह हुआ कि पिछले सप्ताह बाढ़ का पानी घर व आंगन से तो निकल गया, लेकिन बाढ़ का पानी अपने साथ लाए गए कचरे व आबादी के बी...