गुरुग्राम, जुलाई 11 -- पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद पूरे गुरुग्राम में जलभराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लेकिन मिलेनियम सिटी में एक ऐसा भी इलाका है जहां के लोग पिछले छह महीने से 'बाढ़' जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। बदबूदार सीवर के पानी में आवाजाही के लिए मजबूर हैं। हालात यह हैं कि कई लोग अपने मकानों को छोड़कर दूसरे इलाकों में किराये पर रहने लगे हैं तो कुछ मकान बेचने का प्लान बना रहे हैं। स्थानीय पार्षद ने माना कि यहां सीवर की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन वह इस दिक्कत को दूर कराने में जुटी हुई हैं। राजेंद्र नगर के 'सी ब्लॉक' में रहने वाले इंद्रजीत, प्रमोद शर्मा समेत अनेक लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वे बेहद खराब स्थिति में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन अभी त...