नई दिल्ली, जून 3 -- एक तरफ बाजार में नरमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries India) के शेयरों में एक बार फिर से तेजी दर्ज की गई है। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,814.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 2 हफ्ते में इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में 25 प्रतिशत की तेजी आई है। फरवरी में कंपनी के शेयरों का भाव 8479.30 रुपये के स्तर पर आ गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 98 प्रतिशत की तेजी आई है। आइए जानते हैं कि इस तेजी के पीछे की वजह क्या है? कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह से मार्केट कैप भी पहली 1.50 लाख करोड़ रुपये को पार गया है। मंगलवार को इंट्रा-डे हाई के वक्त पर सोलर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- Swiggy के शेयरों ...