नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अगले हफ्ते जिन कंपनियों के शेयरों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है उसमें ईएमएस लिमिटेड (EMS Ltd) भी एक है। कंपनी को यूपी जल निगम से वर्क ऑर्डर मिला है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज के साथ साझा किया है। बीते लगभग 2 साल में इस कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।24 महीने में पूरा करना है काम कंपनी ने 14 अगस्त को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें यूपी जल निगम लिमिटेड (अर्बन) से 10,405.52 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी यह काम 24 महीने में पूरा करना है। यह वर्क ऑर्डर आगरा वाटर सप्लाई रि-ऑर्गेनाइजेशन स्कीम के तहत मिला है। यह भी पढ़ें- 19 अगस्त को खुल रहा सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी का IPOबीते एक साल से शेयर बाजार में संघर्ष कर रहा स्टॉक ईएमएस लिमिटेड के शेयर बीते एक साल से शेयर बाजार में संघर्ष...