नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- टीम इंडिया के लिए 6 दिसंबर 2025 का दिन यादगार रहा। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम ने बीते दो साल में और 20 मुकाबलों से टॉस नहीं जीता था। ये तिलिस्म आखिरकार शनिवार 6 दिसंबर को टूट गया, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता। इस दौरान कप्तान केएल राहुल, टॉस प्रेजेंटर मुरली कार्तिक और स्टेडियम में बैठे फैंस का रिऐक्शन कैसा रहा? ये जान लीजिए। दरअसल, टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार टॉस नवंबर 2023 में जीता था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीता था। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया टॉस हारी और अब तक इस फॉर्मेट में हारती चली आ रही थी। अब जाकर ये कहानी समाप्त हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर सिक्के को द...