नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी के फैमिली स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात ये है कि यह उपलब्धि एथर (Ather) ने सिर्फ 6 महीने में हासिल कर ली। मई 2025 में 1 लाख यूनिट सेल के बाद अब दिसंबर में यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के इन 6 मॉडल ने लूट लिया मार्केट, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनींरिज्टा (Rizta) बना एथर का बेस्टसेलर एथर (Ather) ने बताया कि उसकी कुल बिक्री में से 70% से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ रिज्टा (Rizta) की है। यह साबित करता है कि भारत में फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड कितनी ते...