नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Penny Stocks: 2 रुपये से कम के शेयर क्रेटो सिस्कॉन दिवाली के दिन सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को अपने हाई लेवल पर पहुंच गए। यह तेजी दिवाली की ट्रेडिंग के दौरान देखने को मिली। कंपनी के शेयर की कीमत उस दिन 1.40 रुपये तक पहुंच गई, जबकि इसकी न्यूनतम कीमत 1.31 रुपये रही।बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी 26 अगस्त 2025 को कंपनी के निदेशक मंडल ने बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी। कंपनी ने 2:25 के अनुपात में बोनस शेयर दिए, यानी जिस शेयरधारक के पास 25 शेयर थे, उसे 2 अतिरिक्त शेयर मिले। कुल 5,01,52,205 नए शेयर जारी किए गए, जिनकी कीमत 1 रुपया प्रति शेयर थी।शेयर प्राइस ट्रेंड सोमवार को कारोबार के बाद क्रेटो सिस्कॉन के शेयर का भाव 1.37 रुपये से बढ़कर 1.39 रुपये हो गया, यानी 1.46% की बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजार के नियमों के अनुसार, इस शे...