नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग टेक्नोलॉजी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल के शेयर पिछले 4 साल में 6000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2 रुपये से बढ़कर 124 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने अब एक बड़ा ऐलान किया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने दुबई में एक नई सहायक कंपनी बनाई है, इसके जरिए यह UAE के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग और सोलर मार्केट्स को टारगेट करेगी। UAE मार्केट के लिए कंपनी का प्लानसर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने मंगलवार को दुबई में एक नई सहायक इकाई सर्वोटेक रिन्यूएबल इंटरनेशनल FZCO बनाने के साथ ही अपनी वैश्विक विस्तार रणनीति में एक अहम मुकाम की घोषणा की है। नई इकाई का मुख्याल...