नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। बाजार में लिस्टिंग के बाद से 2 महीने से भी कम में अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर मल्टीबैगर बन गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को NSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 514.65 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुए। 145 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 250 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। IPO में जिन्हें मिले शेयर, पहले ही दिन दोगुना हो गया पैसाअनोंदिता मेडिकेयर का आईपीओ दांव लगाने के लिए 22 अगस्त 2025 को खुला था, कंपनी का आईपीओ 26 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 145 र...