नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व का का फाइनल। अफ्रीकी टीम के सामने 299 रन का लक्ष्य। 200 से ऊपर रन बन चुके हैं। 4 विकेट बाकी हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट शतक बनाकर खेल रही हैं। ठीक उसी अंदाज में जब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 169 रन की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जिताया था। तभी उनके एक शॉट से गेंद हवा में उछलती है। अमनजोत कौर उसे पकड़ने की कोशिश करती हैं। दो बार गेंद छिटकी लेकिन तीसरी बार में पकड़ में आ ही गई। भारतीय टीम जश्न में डूब जाती है क्योंकि लौरा का क्रीज पर रहना भारत से जीत का दूर रहना था। कह सकते हैं, वो कैच नहीं था, वर्ल्ड कप ट्रॉफी थी। महिला विश्व कप के फाइनल में अपने शानदार क्षेत्ररक्षण से दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजने में योगदान देने वाली अमनजोत कौर ने कप्त...