अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद के मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के बाद जो तबाही हुई उससे पूरा देश सदमे में है। दोपहर के एक बजकर 38 मिनट पर फ्लाइट टेकऑफ हुई। इसके कुछ देर बाद ही पायलट ने मेडे कॉल किया और देखते ही देखते विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। फ्लाइट मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल मेस से जाकर टकरा गया। यहां इटर्न डॉक्टर रहते थे। ये एक पांच मंजिला इमारत थी। जिस वक्त हादसा हुआ, तब डॉक्टर लंच ब्रेक में हॉस्टल में आए हुए थे। इस हादसे में जहां प्लेन में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई है तो वहीं मेस में मौजूद कुछ डॉक्टर भी इस हादसे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अगर ये प्लेन कुछ देर बाद टेक ऑफ हुआ होता, तो हादसा और बड़ा हो सकता था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटर्न कुशाल चौहान मेस में लंच ख...