नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1470 रुपये पर जा पहुंचे हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का भी ऐलान किया है। कंपनी 2:1 के अनुपात में निवेशकों को बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटेगी। थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। 80% बढ़ा है कंपनी का मुनाफाथायरोकेयर टेक्नोलॉजीज को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 80 पर्सेंट बढ़ा है। पिछल...