बोकारो, जुलाई 11 -- बोकारो में दस दिनों से प्रतिदिन बारिश हो रही है। गत दो दिनों के दौरान बारिश में आई तेजी ने लगो की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान लोगो को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि इस दौरान बारिश में थोड़ी कमी जरूर आएगी। जिले में 11 से लेकर 16 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होंगे। इस बीज 13 जुलाई को एक बार फिर बारिश में तेजी आएगी। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में अभी तक का वास्तविक वर्षापात रिकॉर्ड 436.4 एमएम हो गया है। जबकि सामान्य वर्षापात 256.7 एमएम ही है। कई स्थानों पर भरा पानी गत दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश से शहर के कई निचले स्थानों पर पानी भर गया। आर्या विहार, चीरा चास के समीप धोबी मुहल्ला, बारी कोऑपरेटिव समेत कई स्थानों पर...