नई दिल्ली, जनवरी 2 -- ITC Share Price: आईटीसी कंपनी के निवेशकों के लिए नया साल अच्छा नहीं रहा है। महज दो दिन में ही इस एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर बीते तीन साल में अपने न्यूनतम स्तर पर आ गए। आईटीसी के शेयरों की कीमतों में गिरावट की वजह से निवेशकों के 72300 करोड़ रुपये डूब गए। एलआईसी के 11460 करोड़ रुपये डूब गए हैं। कंपनी में एलआईसी एक बड़ी निवेशक है। बता दें, आईटीसी के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह सरकार की तरफ से तम्बाकू पर टैक्स बढ़ाने का फैसला है। यह भी पढ़ें- 13 साल में 3700% का रिटर्न देने वाले सिद्धार्थ भैया का निधनएलआईसी की कंपनी में 15.86% हिस्सेदारी सरकारी बीमा कंपनी के पास सितंबर तिमाही तक आईटीसी में 15.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एलआईसी के पास कुल 1,98,58,07,233 कर...