नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- PSU Stock: सरकारी शिपिंग कंपनी में बीते तो कारोबारी दिन में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस दौरान शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India) के शेयरों की कीमतों में करीब 18 प्रतिशत की तेजी आई है। शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। बता दें, शुक्रवार को बाजार के ओपनिंग के टाइम पर शिपिंग कॉरपोरेशन का शेयर 248.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 12 प्रतिशत चढ़ा था। मार्केट के बंद होने के समय पर यह पीएसयू स्टॉक बीएसई में 9.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 274.15 रुपये पर था। यह भी पढ़ें- LG वाली लिस्टिंग के संकेत दे रहा यह IPO, 29 अक्टूबर से ओपन, Rs.145 पहुंचा GMPक्यों दिख रही है कंपनी के शेयरों में तेजी गुरुवार क...