नई दिल्ली, जून 2 -- तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) शेयर बाजार में संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार के बाद सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। महज इन 2 दिनों में कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत टूट चुका है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 7.20 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद भी 2-2 ब्रोकरेज हाउस ने BUY काल दिया है। यह भी पढ़ें- 5 साल में 1100% का रिटर्न, 10 टुकड़ों में बंट चुका स्टॉक, कीमत 100 रुपये से कमकंपनी के EBITDA में भारी गिरावट मझगांव डॉक के EBITDA में सालाना आधार पर 83 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, तिमाही दर तिमाही के आधार पर 89 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं...