शिमला, दिसम्बर 12 -- Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और खासतौर पर निचले और मैदानी जिलों में सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बिलासपुर और मंडी शहर आज घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। इस कारण सुबह के समय विज़िबिलिटी बिलासपुर में 50 मीटर और मंडी में 500 मीटर तक गिर गई। बिलासपुर में कोहरा इतना घना था कि सड़क पर वाहन चालकों को रफ्तार बेहद धीमी रखनी पड़ी। मौसम विभाग ने इन दोनों शहरों में अगले दो दिनों तक सुबह और शाम घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के चलते खासकर कार्यालय जाने वाले लोगों और स्कूल बसों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उधर, पूरे प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। 14 दिसंबर को भी मैदानी और मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि ऊपरी पर्वतीय ह...