नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जनगणना 2027 दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण की जनगणना अप्रैल-सितंबर 2026 के बीच और दूसरे चरण की फरवरी 2027 में होगी। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत मकान सूचीकरण और आवास गणना होगी। उसके बाद दूसरे चरण में आबादी की गणना की जाएगी। यह भी पढ़ें- SIR को लेकर हंगामे के बीच चुनाव सुधार पर चर्चा को तैयार सरकार, तारीख का ऐलान एक अलग प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा, 'इस वर्ष 30 अप्रैल को राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जनगणना में जातिवार गणना भी की जाएगी।' 2027 की जनगणना में कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स के के निर्णय के...