बहराइच, जनवरी 23 -- रुपईडीहा, संवाददाता। गुरुवार की शाम व रात एसएसबी व पुलिस की टीम ने दो नेपाली महिलाओं के पास से दो किलो 243 ग्राम शुद्ध चरस बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि तीन घंटे के अंदर दो नेपाली महिलाओं को चेकिंग के दौरान चरस सहित गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मैंने एसआई अजय कुमार, हेका अयोध्या प्रजापति का. रविन्द्र यादव व एसएसबी 42वी वाहिनी की महिला उप निरीक्षक पवन प्रीत कौर,ज्योति कुमार, का. सूर्यकांत मिश्रा आदि पिलर संख्या 651/4 की ओर गश्त कर रहे थे। भारतीय क्षेत्र में महिला सिपाहियों ने इसकी खाना तलाशी ली। तलाशी के दौरान इसके पास 1 किलो 114 ग्राम चरस बरामद हुई है। इसकी पहचान सरिता शाह पत्नी नंदराम शाह निवासिनी नेपाली जिला जाजरकोट के रूप में हुई है। उन्होंने...