अयोध्या, जनवरी 11 -- रौजागांव,संवाददाता। लम्बे दिनों तक देश और प्रदेश की कुर्सी पर बैठकर राज करने वाली पार्टियों ने गरीबों के साथ छल किया। देश की आबादी का 80 प्रतिशत भाग गावों में और 20 प्रतिशत भाग शहरों में निवास करता है। देश और प्रदेश में पूर्व की तानाशाही सरकारों ने गरीबों और किसानों के साथ धोखा करके देश के बजट का बड़ा हिस्सा शहरों में खर्च करती रहीं जिसके कारण गावों का विकास पिछड़ता गया। यह बातें रविवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने दिवाली गांव में आयोजित सम्मान समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए कही। श्री यादव ने बताया कि कूढ़ासादात ग्राम में बाबा साहब बीआर अम्बेडकर पार्क और ऑडिटोरियम का निर्माण एस्टीमेट के सापेक्ष दो करोड़ 88 लाख में पूर्ण कराया जायेगा। वर्तमान समय में एक करोड़ की स्वीकृति प्रदेश शासन के मुखिया द्वारा दी गयी है।...