नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- होंडा (Honda) ने अपनी CB फैमिली में एक और शानदार बाइक 2026 CB1000F रेट्रो नेकेड जोड़ दी है। यह बाइक उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो 1980 के दशक की रेट्रो स्टाइलिंग पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही नई परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी भी चाहते हैं। होंडा CB1000F (Honda CB1000F) का डिजाइन साफ तौर पर 1980s सुपरबाइक्स से इंस्पायर है, खासकर CB900F Bol D'Or और CB750F से, जिन पर अमेरिका के प्रोफेशनल राइडर फ्रेडी स्पेंसर (Freddie Spencer) रेस किया करते थे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चल गया मारुति की नई-नवेली SUV का जादू, सितंबर में इसे 4261 लोगों ने खरीद डाला बाइक का डिजाइन एकदम बोल्ड और पुरानी यादें ताजा करने वाला है। इसमें क्लासिक राउंड हेडलैंप, डुअल हॉर्न, स्लिम फ्यूल टैंक डिजाइन और मेगाफोन-स्टाइल एग्जॉस्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.