सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- बैरगनिया। अदालती आदेश के आलोक में रविवार को थाना परिसर में 1976.4 लीटर नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब को जेसीबी चलाकर नष्ट किया गया है। शराब विनष्टीकरण की कारवाई सीओ सह दंडाधिकारी रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस की मुहिम लगातार चल रही है। कई बार सफलता भी मिली है। हालांकि धंधेबाज खुले बॉर्डर का लाभ उठा रहे है। अब तो बागमती नदी में शराब की बोरी को ही नौका का रूप देकर नदी के रास्ते शराब की खेप को बहाकर नदी के रास्ते शिवहर जिले तक ले जा रहे है। इस संदर्भ में भी करवाई कर जब्ती की करवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...