चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- मनोहरपुर, संवाददाता। बुधवार को चिड़िया पंचायत के टीमरा गांव स्थित 197सीआरपीएफ बटालियन कैंप परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम कैंप का आयोजन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता कमानडेंट सुरेश कुमार द्वारा की गई। इस दौरान सम्बोधित करते हुए कमांडेंट सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक और सतर्क रहने की अपील की। कहा की प्रशासन ग्रामीणों के सहयोग के लिए दिन रात मौजूद है।ग्रामीण भी प्रशासन के साथ सहयोग करें तब ही समाज का पूर्ण विकास हो पायेगा। उन्होने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने को कहा। साथ ही युबाओ को गलत रास्ता से दूर रहने व भटके हुए लोगो को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील किया। बटालियन ने टिमरा लोडो सौदा और वनग्राम गंपू और बिनुवा अंकुवा के सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीण...