उन्नाव, जनवरी 28 -- पुरवा। मतदाता पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत जारी संशोधन कार्रवाई में तहसील मुख्यालय समेत पुरवा, असोहा, हिलौली विकास खण्ड में बुधवार को कुल 28 कैंप लगे। 196 मतदाताओं की आपत्तियों का निवारण किया गया है। बुधवार को पुरवा ब्लाक कार्यालय व तहसील में पहुंचे ग्राम शिवगढ़ की अश्वनी यादव, बनिगांव की मालती, कोड़ा की सुनीता, संगीता, राजकुमारी, योगिता व लकच्छीपुर की नीरज कुमारी ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची से मिलान न होने से नोटिस में मायके पक्ष के अभिलेख मांगे गये थे, जिसे उपलब्ध कराया गया है। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि भेजी गयी नोटिस के तहत मौके पर अभिलेख लेकर पहुंचे 196 मतदाताओं का निस्तारण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...