सीतापुर, सितम्बर 15 -- सीतापुर। बेहटा ब्लॉक में फैले हेपेटाइटिस के संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक करीब एक दर्जन गांवों में जांच शिविरों का आयोजन किया गया है। इस दौरान कुल 3,606 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई है। जिनमें से कुल 194 लोग हेपेटाइटिस से संक्रमित मिले हैं। इनमें से 53 हेपेटाइटिस -बी व 141 लोग हेपेटाइटिस-सी से संक्रमित पाए गए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपेंद्र ने बताया कि हेपेटाइटिस के मरीजों का इलाज जिला अस्पताल व तंबौर सीएचसी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...