जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया और सरकार योगा अकादमी द्वारा 19 और 20 जुलाई को दो दिवसीय वार्षिक योग इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व योगगुरु अंशु सरकार करेंगे।19 जुलाई को कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) सभागार में डब्ल्यूएफएफ द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2025 आयोजित होगी। उद्घाटन सुबह 8 बजे निदेशक शरत चंद्रन, एमआरसी सऊदी अरब के जितेंद्र कुमार, और भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार करेंगे। इसमें 5 वर्ष से 60 वर्ष से ऊपर तक के प्रतिभागी 12 ग्रुप और 1 स्टार केटेगरी में हिस्सा लेंगे। हर ग्रुप से छह विजेता को पुरस्कार मिलेगा और दो प्रतिभागियों को 'चैंपियंस ऑफ चैंपियन का खिताब प्रदान किया जाएगा। विधायक सरयू राय और प्राचार्या शर्मिला विजेताओं को सम्...