हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से अब किसानों को 6 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर से ऋण मिलेगा। पहले यह दर साढे ग्यारह फीसदी थी। इसकी घोषणा हाल ही में लखनऊ में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इससे जनपद के 19 हजार से ज्यादा किसानों और समिति सदस्यों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में किसानों को सहकारी ग्राम विकास बैंक के द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद और पशु खरीदने के लिए 11 प्रतिशत की दर से ऋण दिया जाता था। किसान ब्याज दर अधिक होने के कारण ऋण चुकता नहीं कर पाते थे। ब्याज दरों में कमी के बाद किसान आसानी से ऋण लेंगे और ब्याज कम होने के कारण उसे चुकता भी करेंगे। किसानों ने कहा कि एलडीबी के ऋण पर ब्याज दरों में कमी से असानी से कृषि यंत्र खरीदेंगे। उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा और क...