गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद सदस्य जमानियॉ वार्ड संख्या- एक हरिजन बस्ती रिक्त पद जमानियॉ में अनारिक्षत श्रेणी के रिक्त पदों पर चुनाव कराने के लिए समय सारणी के अनुसार कराया जाएगा। जिसमें नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की तिथि 19 सितंबर से 29 सितंबर तक पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 30 सितम्बर को सुबह 11:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, वापसी का तीन अक्टूबर, सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का छह अक्टूबर को 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। मतदान 15 अक्तूबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक एवं मतगणना 17 अक्तूबर को शुक्रवार को सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...