देवरिया, अक्टूबर 3 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर के बीआरडी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित 19 वर्षीय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद की कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला तहसील सलेमपुर और तहसील भाटपाररानी के बीच खेला गया, जिसमें भाटपाररानी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। भाटपाररानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए और सलेमपुर को जीत के लिए 71 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सलेमपुर की टीम निर्धारित 10 ओवर में मात्र 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भाटपाररानी की टीम विजयी होकर जनपदीय चैंपियन बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन तहसील प्रभारी एवं प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने किया, जबकि संचालन क्रीड़ा प्रभारी विपिन बिहारी चन्द्र यादव ...