हरदोई, जनवरी 13 -- हरदोई। ग्राम पंचायतों में राशन की पक्की दुकानों को बनवाने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने बजट जारी कर दिया है। 15 फरवरी तक दुकान तैयार करने का फरमान है। इन दुकानों के बन जाने से राशन वितरण के लिए कोटेदार को सुविधाजनक स्थल मिल सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में 19 राशन की दुकानें बननी हैं। एक दुकान की लागत आठ लाख 46 हजार रुपये है। इसके सापेक्ष पहली किश्त में चार लाख 23 हजार रुपये की धनराशि विभाग को मिल चुकी है। यह रुपया ग्राम पंचायतों को भेजा जा चुका है। इससे निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्लिंथ लेवल तक काम पूरा होने के बाद दूसरी किश्त भेज दी जाएगी। 15 फरवरी तक दुकान बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार तेजी से काम कराने को क...