नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Dividend stocks: सरकारी कंपनी गुजरात नर्मदा वैली फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Narmada Valley Fertilizers) इस समय 48 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है। कर्ज मुक्त यह कंपनी निवेशकों को लगातार डिविडेंड भी देती आ रही है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में निवेशक इस कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री करते रहते हैं। बता दें, कंपनी की शुरुआत 1976 में हुई थी।क्या करती है कंपनी गुजरात नर्मदा वैली फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड देश में अमोनिया का सबसे अधिक उत्पादन करने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी का मार्केट कैप 7048 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- 6 कंपनियों के IPO इस हफ्ते हो रहे ओपन, जानें GMP, प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स19 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी इस सरकारी कंपनी ने अब निवेशकों को 19 बार डिविडे...