संभल, जनवरी 21 -- बहजोई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में यातायात नियमों के बड़े पैमाने पर उल्लंघन सामने आए हैं। अभियान के दौरान 19 दिनों में कुल 2145 वाहनों का चालान किया गया। इनमें सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर हुई, जो कुल चालानों का करीब 53 प्रतिशत हिस्सा रहा। यातायात पुलिस के मुताबिक 01 जनवरी से जिले के सभी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने, बिना लाइसेंस, बिना बीमा, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, गलत नंबर प्लेट, बाइक पर तीन सवारी, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने, रॉन्ग साइड और नो एंट्री जैसे मामलों में कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों को सीज भी किया गया। चेकिंग...