साहिबगंज, अगस्त 25 -- राजमहल, प्रतिनिधि। गंगा का जलस्तर घटने ही 19 दिनों बाद राजमहल मानिकचक के बीच चलने वाली फेरी सेवा सोमवार से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया। घाट प्रबंधक से मुझे जानकारी के अनुसार फिलहाल यात्रियों के लिए राजमल से सुबह 8:30 बजे, मानिकचक से 10:30 बजे सुबह, राजमहल से दोपहर 2:30 बजे और मानिकचक से शाम 4:30 बजे यह दो फेर यात्रियों के लिए फिलहाल शुरू किया गया हैं। भारी माल वाहक का परिचालन फिलहाल शुरू नहीं किया गया है। गंगा का जलस्तर जैसे घटते रहेंगे उसके बाद स्थिति देखकर सेवा शुरू किया जाएगा। फिलहाल यात्री और दो पहिया वाहन की परिचालन शुरू की गई है। फेरी सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है विशेष का स्वास्थ्य और व्यावसायिक दृष्टिकोण से पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्र में लोग यातायात करते हैं।

हिंदी हिन...