बेगुसराय, जनवरी 16 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले चार सप्ताह से जारी ठंड का प्रकोप दो दिन बाद कुछ कम हो सकता है। मौसम पूर्वानुमान में 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक आने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक माह से जिले में।भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है। इससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। धूप खिलने के बावजूद सुबह शाम बहुत ज्यादा कनकनी वाली ठंड पड़ रही है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग व गृहणियों के लिए यह मौसम बहुत ज्यादा परेशानी वाला रहा है। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ एवं मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। सुबह में हल्के से मध्यम कुहासा छा सकता है। अधिकतम तापमान 20 स...