देवघर, जून 17 -- मधुपुर। मधुपुर-गिरिडीह सेक्शन के जगदीशपुर और महेशमुंडा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 17 और 18 की रीगर्डरिंग सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के उन्नयन कार्य करने के उद्देश्य से 19 जून 2025 (गुरुवार) को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक निर्धारित किया गया है। यह ब्लॉक पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 18 बजे तक प्रभावी रहेगा, जो 8 घंटे और 30 मिनट तक चलेगा। इसके कारण 19 जुन को पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसे लेकर ट्रेन संख्या 53517 मधुपुर - गिरिडीह पैसेंजर, ट्रेन संख्या 53518 गिरिडीह - मधुपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन रद्दीकरणों को ध्यान में रखें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद प्रकट किया है। भविष्य के लिए संरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे...