दरभंगा, जनवरी 16 -- दरभंगा। पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 18 एवं 21 जनवरी को जिला मुख्यालय के 19 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 मध्याह्न एवं द्वितीय पाली 02:30 अपराह्न से 04:30 अपराह्न तक निर्धारित है। परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार ने सभी केंद्राधीक्षक, जोनल दंडाधिकारी एवं स्टेटिक दंडाधिकारी को ब्रीफिंग किया। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय प्रथम पाली के लिए 08:30 बजे पूर्वाह्न से तथा द्वितीय पाली के लिए 01:00 बजे अपराह्न है। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही अर्थात प्रथम पाली के लिए पूर्वाह्न 09:30 तथा द्वितीय पाली के लिए 02:00 अपराह्न तक ही अभ्यर्थियों क...