नई दिल्ली, अगस्त 16 -- IPO News: अगले हफ्ते कई मेनबोर्ड कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। उन्ही कंपनियों में से एक विक्रम सोलर आईपीओ (Vikram Solar IPO) भी है। कंपनी के आईपीओ का साइज 2079.37 करोड़ रुपये का है। कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाती है। बता दें, यह आईपीओ 19 अगस्त को ओपन खुल रहा है। विक्रम सोलर का ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन जारी है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि 4.52 करोड़ फ्रेश जारी करेगी। वहीं, 1.75 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशक आईपीओ के जरिए बेचते नजर आएंगे। विक्रम सोलर आईपीओ 19 अगस्त को खुल रहा है। इस आईपीओ पर रिटेल निवेशकों के पास 21 अगस्त तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें- 26 साल पुरानी कंपनी का आ रहा है IPO, Rs.1500 करोड़ जुटाने की तैयारीक्या है प्राइस बैंड? (Vikram Solar IPO Price Band) विक्रम सोलर आईपीओ का प्रा...