हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तरायणी पर्व से पहले पुलिस ने पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 187 वाहनों के चालान काटते हुए 70,250 रुपये जुर्माना वसूला। एक वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी आरटीओ को भेजी है। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 187 वाहनों के चालान किए गए। पांच वाहनों को सीज किया गया। 41 मामलों में कोर्ट चालान किए। पुलिस एक्ट के तहत 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12,250 का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...