गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ ने पीएसी मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। रस्साकशी, शतरंज, कैरम, दौड़, खो-खो आदि विभिन्न प्रतियोगिता में 1800 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर और प्राइमरी तीन वर्गों में हुई। रस्साकशी सीनियर बालक-बालिका दोनों वर्गों में विवेकानंद सदन, जूनियर बालक वर्ग में तिलक सदन और बालिका वर्ग में भगत सदन विजेता रहे। म्यूजिकल चेयर प्राइमरी में प्रिंस और आराध्या ने जीत हासिल की। स्टेप कॉपी चैलेंज में दिव्यांश शर्मा और तुबा विजेता रहे। हैंकी टाई गेम में अंश व रिद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ सीनियर वर्ग में पवन और आरती कुमारी और जूनियर वर्ग में ओम व रितिशा अव्वल रहे। 400 मी. सीनिर वर्ग में पवन व अंजलि...