सीतामढ़ी, जून 10 -- सोनबरसा। कन्हौली एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने गांजा के साथ दो तस्कर को पकड़ा है। तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला अंतर्गत मंलगवा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी शेख दमरी के पुत्र अब्दुल अहमद और सुखचैना गांव निवासी चुल्हाई मंडल के पुत्र रमेश मंडल के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़े पैमाने पर गंजा का खेप आने वाले हैं, इसे पिलर 328 ओरलहिया गांव के समीप आरक्षी मुकेश त्यागी, बीके कुमार नाका लगाकर बैठे थे। उसी बीच दो नेपाली तस्कर माथे पर लाल रंग प्लास्टिक में बांधा हुआ भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। इसे पकड़ने के बाद तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 18.5 किलो ग्राम गंजा बरामद हुआ। गांजा को जब्त करते हुए दोनों तस्कर को कन्हौल...