कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कोहरे और धुंध की वजह से बुधवार को 18 स्पेशल और नियमित यात्री ट्रेनें 20 घंटे तक लेट रहीं। यात्रियों को घंटों सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठना पड़ रहा है। हालांकि सप्ताह भर पहले तक लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई हैं। यात्रा करने में लगने वाला समय भी कम हुआ है। ट्रेन नंबर-15557 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 20 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल छह, 18102 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो, 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 01:49 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली 06:21 घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान होकर करीब 421 यात्रियों ने यात्रा रद्द की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...