सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- कुड़वार, संवाददाता। 18 वर्ष पूर्व घर से निकला मंद बुद्धि का युवक परिजन से बिछड़ गया। सामाजिक संस्था द्वारा बिछड़े को परिजन से मिलवाया। जिससे परिजनों में खुशी का माहौल है। मामला स्थानीय विकासखंड के अलीगंज क्षेत्र के अजियाऊरदेई (ऊंचगांव ) मिश्रपुर गांव का है। गांव निवासी रामसेवक दुबे का पुत्र कृपाशंकर दूबे आज से लगभग 18 वर्ष पूर्व घर से निकला और वापस नहीं आया। वह भटककर कोलकाता को आसनसोल पहुंच गया। वहां किसी संस्था ने अपने सम्पर्क में लेकर देखभाल करती रही। लगभग डेढ़ वर्ष पहले इस संस्था ने बम्बई के सामाजिक संस्था श्रद्धा फाउंडेशन से सम्पर्क कर कृपाशंकर को संस्था के हवाले कर दिया। वह अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था। संस्था ने इलाज करवाया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम, गांव और जिला बताया। संस्था कृपाशंकर को लेकर हनुमान ग...