चाईबासा, दिसम्बर 29 -- चाईबासा। पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो नेता बामिया माझी ने कहा है कि बी एल ओ 2 की नियुक्ति और मतदाता सूची में सभी को शामिल किया जाना है , ताकि मतदान के समय परेशानी न हो। इसको लेकर झामुमो के हर सदस्य अपने अपने गांव में 18 वर्ष पूरे किए युवक एवं युतियों को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे। मांझी सोमवार को सारंडा के छोटानागरा में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में बी एल ओ 2 की नियुक्ति तथा वन ग्राम के लोगों को वन पट्टा प्रदान कराने के दिशा में राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। राज्य में पेसा कानून लागू हो गया है अब स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों को किरीबुरू मेघाहातुबुरू, गुवा और चिड़िया खदान में पेसा कानून के तहत ग्राम सभा के ...