सीतापुर, अक्टूबर 30 -- लहरपुर/केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर तहसील सभागार में बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की एक बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आहुत की गई। इस मौके पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि आगामी चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। नौ दिसंबर को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा, एवं नौ दिसंबर से आठ जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से आगामी 31 जनवरी 2026 तक दावे आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा व 7 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु कर चुके सभी मतदाता अपना नाम...