शामली, दिसम्बर 22 -- तथाकथित बल्लू गैंग से जुड़े कई लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। युवक को गंभीर हालत के चलते प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गैंग के कई लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कर दिया है। कांधला देहात थाना क्षेत्र में एक बार फिर गुंडागर्दी का खौफनाक मामला सामने आया है। बल्लू गैंग के सदस्यों ने 18 वर्षीय युवक सुहैल पुत्र आरिफ पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। और प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। कांधला देहात निवासी आरिफ ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि 17 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे सुहैल अपने घर से घूमने के लिए निकला था। तभी ...