दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका। गोपीकांदर थाना अन्तर्गत तारिणी गांव में 18 वर्षीय युवक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना सोमवार को देर रात की है। शव की पहचान तारिणी गांव निवासी राजेश मरांडी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी। उसे शराब पीने की लत लग गई थी। सोमवार को वह सुबह से ही शराब का सेवन किया हुआ था। रात में सभी लोग जब घर में सोने चले गए तो वह गांव से कुछ ही दूर स्थित एक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दिया। सुबह में परिजनों को घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने गोपीकांदर थाना की पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि युवक नशा का सेवन काफी अधिक किया करता था। वह ...